नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एमसीडी के द्वारा नगर निगम के इलाकों की तस्वीर धीरे धीरे बदलती नज़र आ रही है। इस मुहीम से लोगों को भी राहत मिलने लगी है। पिछले कुछ महीनों से शहर भर में अब जगह जगह लगने वाले कूड़े के ढेर बनने बंद हो गए हैं। इसके साथ साथ शहर के सौंदर्यीकरण पर ख़ासा ध्यान दिया जा रहा है। जहां पार्कों को सुन्दर बनाने पर काम हो रहा है वहीं सड़कों की मुरम्मत का कार्य भी जारी है। सड़कों के किनारे अब फूल-पौधे लगने से शहर की सुंदरता में चार चाँद लग गए हैं। दिल्लीवासियों को अब दिल्ली की नई तस्वीर देखने को मिल रही है। दिल्ली की जनता ने पूरे देश को संदेश दिया है कि स्कूल और अस्पताल बनाने और बिजली, पानी और सड़कों की मरम्मत करने से भी वोट मिलते हैं। केवल आम आदमी पार्टी सकारात्मक राजनीति कर देश के विकास के असली मुद्दों को उठा रही है और हमने दिल्ली में यह चौथा चुनाव बिजली, पानी और स्कूल अस्पताल के मुद्दों पर जीता है। देश में जैसे-जैसे यह सकारात्मक राजनीति बढ़ती जाएगी ,भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनने से कोई नहीं रोकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली जैसे बड़े शहर में सफाई व्यवस्था और सुंदरता को कायम रखना बड़ा चैलेंज है जिससे अब तक नगर निगम जूझती आ रही थी। ऐसे में प्लानिंग के तहत नगर निगम ने पिछले कुछ महीनों से शहर की तस्वीर को बदलने का अभियान चलाया हुआ है। अब दिल्ली के लोगों के दिलों में भी नगर निगम और केजरीवाल सरकार से एक नई उम्मीद जगी है।