दिल्ली में कोविड-19 के 4,235 नये मरीज सामने आए, लगातार पांचवें दिन चार हजार से अधिक मामले

2 Min Read

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 4,235 नये मरीज सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.18 लाख हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 29 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक केंद्र शासित प्रदेश में 4,744 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है, जब दिल्ली में चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 56,656 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 10,116 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई है जबकि 46,540 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच विधि से की गई।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जितने नमूनों की जांच की गई, उनमें संक्रमित होने की दर 7.48 प्रतिशत है। हालांकि, दिल्ली में कुल नमूनों की जांच में रिपोर्ट संक्रमण की पुष्टि होने की दर 10.20 प्रतिशत है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक इस समय राष्ट्रीय राजधानी में 28,812 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,84,748 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अबतक 2,18,304 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इस समय राष्ट्रीय राजधानी में 1,488 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक मामले शनिवार को आए थे, जब 4,321 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Share This Article
"पॉलिटिकल ऑब्जर्वर" एक प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो राजनीतिक मुद्दों, सामाजिक समस्याओं और महत्वपूर्ण घटनाओं पर गहराई से जानकारी प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सही और निष्पक्ष खबरें देना है ताकि नागरिक तेजी से बदलते समय में सही निर्णय ले सकें।
Leave a comment