ये है भारत का सबसे ऊंचा Waterfall, जाने कितनी है ऊंचाई, देखें तस्वीरें

India’s Highest Waterfall : यूं तो भारत देश में बहुत से झरने है जो अपनी खूबसूरती से फेमस है पर सबसे ऊंचा वाटरफॉल नोहकलिकाइ है। यह भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल है और बेहद खूबसूरत भी है। देश और दुनिया से टूरिस्ट इस झरने को देखने के लिए आते हैं। प्रकृति की गोद में बसा यह झरना टूरिस्टों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है। यह झरना 340 मीटर की ऊंचाई से गिरता है और प्रकृति के अद्भुत दृश्य को प्रस्तुत करता है। नोहकलिकाइ झरना मेघालय में चेरापूंजी के पास पूर्वी खासी हिल्स में स्थित है। यह झरना देश का सबसे खूबसूरत और भव्य झरनों में से एक है। इस सुंदर झरने को मेघालय का गौरव भी कहा जाता है।

Nohkalikai Falls Cherrapunji in Meghalaya

कैसे जा सकते है इस झरने को देखने ?
नोहकलिकाई झरने को देखने के लिए आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग के जरिए जा सकते हैं। यहां का निकटतम हवाई अड्डा शिलांग है। इसी तरह यहां जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन गुवाहाटी है। अगर आप सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो आप चेरापूंजी तक जा सकते हैं जो शिलांग से 53 किमी दूर है। शिलांग से चेरापूंजी के लिए आपको बस मिल जाएगी। चेरापूंजी से आप नोहकलिकाइ झरने के लिए टैक्सी ले सकते हैं। बेहद खूबसूरत नोहकलिकाइ झरने को लेकर एक दुखद कहानी भी जुड़ी हुई है।

कैसे पड़ा नाम ?
कहा जाता है कि यह जलप्रपात ‘का लिकाई’ नाम की महिला की दुखद कहानी को बयां करता है। ‘का लिकाई’ नाम की महिला ने अपने पति की मौत के बाद एक दूसरे पुरुष से शादी की थी। अपने बच्चे के लालन-पालन के लिए का लिकाई को कुली तक बनना पड़ा। अपनी बेटी की परवरिश में ज्यादातर वक्त देने के कारण वह अपने पति को उस तरह से प्यार नहीं दे पाती थी। जिस वजह से उसके पति के मन में ईष्या का भाव जाग्रत हो गया। वह अपनी ही बेटी से घृणा करने लगा। जब एक महिला काम कर रही थी उसके दूसरे पति ने अपनी बेटी को मार डाला। इतना ही नहीं उसके पति ने अपनी बेटी को मारकर उसका मांस पकाकर अपनी पत्नी को परोस दिया। खाना खाने के बाद महिला अपनी बेटी को देखने के लिए बाहर गई तो उसको सुपारी की टोकरी में बेटी की उंगुलियां मिली। जिसे देखकर वह काफी दुखी हो गई और उसी पहाड़ की चोटी से कूद गई जहां झरना बहता है। इसी वजह से इस झरने का नाम का ‘नोह का लिकाई’ पड़ा।

 

Share This Article
"पॉलिटिकल ऑब्जर्वर" एक प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो राजनीतिक मुद्दों, सामाजिक समस्याओं और महत्वपूर्ण घटनाओं पर गहराई से जानकारी प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सही और निष्पक्ष खबरें देना है ताकि नागरिक तेजी से बदलते समय में सही निर्णय ले सकें।
Leave a comment