जापानी पोत के लापता चालक दल के सदस्यों, गायों की तलाश फिर शुरू

1 Min Read

जापान के दक्षिणी द्वीप में लापता पोत एवं इसके चालक दल के 40 लापता सदस्यों की तलाश जापानी तट रक्षक बल की नौकाओं ने मंगलवार को एक बार फिर से शुरू किया। तूफान की वजह ये बचाव अभियान रोक दिया गया था ।

‘गल्फ लाइवस्टॉक 1’ जहाज ने दो सितम्बर तड़के संकट संदेश भेजा था। 11,947 टन वजन वाला यह जहाज चालक दल के 43 सदस्यों और 5,800 गायों को लेकर पूर्वी चीन सागर में अमामी ओशिमा के तट के नजदीक से गुजर रहा था।

जापान में आए दूसरे तूफान के बचाव अभियान बाधित करने से पहले चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया गया था और एक अन्य सदस्य का शव बरामद हुआ था। चालक दल के 40 अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

विमान के जरिए तलाश करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई थी।

तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लहरे शांत होने पर दो गश्त नौकाएं दोबारा समुद्र में उतरीं।

Share This Article
"पॉलिटिकल ऑब्जर्वर" एक प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो राजनीतिक मुद्दों, सामाजिक समस्याओं और महत्वपूर्ण घटनाओं पर गहराई से जानकारी प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सही और निष्पक्ष खबरें देना है ताकि नागरिक तेजी से बदलते समय में सही निर्णय ले सकें।
Leave a comment