Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले में सूरत कोर्ट कल सुना सकती है फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक रैली में मोदी के सरनेम पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सूरत में भाजपा नेता द्वारा मानहानि का दावा ठोका गया था. इसको लेकर सूरत सेशंस कोर्ट कल अपना फैसला सुना सकती है.

गुजरात की सूरत सेशंस कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम को लेकर चल रहे मानहानि मामले में गुरुवार कोर्ट फैसला सुना सकती है. राहुल गांधी कल कोर्ट की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहेंगे. कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने बताया कि राहुल गांधी कल सुबह सूरत पहुंचेंगे. कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीधे कोर्ट परिसर पहुंचेंगे, जहां सुबह 11 बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी.

तीन बार कोर्ट जा चुके है राहुल गांधी

चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर बीजेपी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का दावा ठोका था. राहुल गांधी इससे पहले तीन बार सूरत की कोर्ट में हाज़िर लगा चुके है. हालाकि राहुल गांधी ने कोर्ट के अंदर अपने बयान में कहा था कि वो खुद पर लगे आरोप से इनकार करते हैं. राहुल ने कहा था कि उन्होंने चुनावी रैली में ऐसा कहा था, ये उन्हें याद नहीं है.

2019 में चुनावी सभा में राहुल गांधी ने दिया था बयान

राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक में चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है. सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों है? राहुल गांधी के बयान को कर्नाटक के कोलार के तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी और भाषण रिकॉर्ड करने वाले निर्वाचन आयोग के वीडियो रिकॉर्डर के बयान दर्ज किए जाने के बाद राहुल गांधी से भी कुछ पूछताछ की गई थी.

 

Share This Article
"पॉलिटिकल ऑब्जर्वर" एक प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो राजनीतिक मुद्दों, सामाजिक समस्याओं और महत्वपूर्ण घटनाओं पर गहराई से जानकारी प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सही और निष्पक्ष खबरें देना है ताकि नागरिक तेजी से बदलते समय में सही निर्णय ले सकें।
Leave a comment