चंडीगढ़: हरियाणा को जल्द ही तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। पहले तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था, लेकिन अब तारीखों का ऐलान हो गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रायल 5 सितंबर को होना है. ट्रेन अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से चलना शुरू हो जाएगी, आठ में से छह स्टॉपेज हरियाणा में होंगे। इस रूट पर हरियाणा के ज्यादातर स्टेशनों को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी.
इस ट्रेन के शुरू होने से हरियाणा के यात्रियों को फायदा होगा. हरियाणा से यात्री राजस्थान और चंडीगढ़ जा सकेंगे। हालांकि, इस ट्रेन का किराया महंगा होगा लेकिन ट्रेन पूरी तरह से एसी कोच वाली है। ट्रेन में यात्रा करने का एहसास अद्भुत है। ट्रेन 593 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन हरियाणा के अधिकांश जिलों को सेमी-हाई स्पीड पर जयपुर और चंडीगढ़ से जोड़ेगी।
हरियाणा की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर और चंडीगढ़ के बीच दौसा, अलवर, रेवाडी, रोहतक, जिंद जंक्शन, कैथल, कुरूक्षेत्र जंक्शन और अंबाला कैंट जंक्शन पर रुकेगी। ट्रेन जयपुर से चलकर चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी. तीसरी वंदे भारत ट्रेन दो राज्यों, राजस्थान और हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को भी जोड़ेगी। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे. साथ ही इसमें कई अन्य फीचर्स भी होंगे.
ट्रेन रोकने के लिए व्यापारी पहले से ही झज्जर रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए हैं. झज्जर शहर के व्यापारी चाहते हैं कि वंदे भारत का ठहराव झज्जर रेलवे स्टेशन पर हो. उन्होंने रेल मंत्रालय को भी पत्र लिखकर अपनी बात रखी है. उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की है. व्यापारियों का कहना है कि अगर ट्रेन यहां रुकती है तो इससे उनके व्यापार को फायदा हो सकता है. इसलिए व्यापारी यहां ट्रेन रुकवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।