Chaitra Navratri 2023: हर साल 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. जिसमें दो चैत्र और शारदीय नवरात्रि है और दो गुप्त नवरात्रि होती है. हिंदू पंचाग के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 22 मार्च (Chaitra Navratri Date) से हो रही है और समापन 30 मार्च को होगा.
हिंदू नववर्ष की शुरुआत
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की (Hindu New Year) शुरुआत होती है. मान्यता है कि नवरात्रि में सच्चे मन से देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. ऐसा करने से माता अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं.
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त
प्रतिपदा तिथि- 21 मार्च 2023 10:52 बजे से 22 मार्च रात 8:20 मिनट
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च सुबह 06:29 बजे से सुबह 07:39 बजे तक
घटस्थापना का अमृत काल – 22 मार्च सुबह 11:07 बजे से 12:35 बजे तक
कैसे करें 9 दिन तक पूजा
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से आखिरी दिन तक रात्रि में माताके सामने घी का दीपक जलाएं और फिर दुर्गासप्तशती का पाठ करें. कहते हैं इससे देवी दुर्गा बेहद प्रसन्न होती है और हर कष्ट को दूर करती है. साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है.