Saturday, December 14, 2024
12.1 C
Delhi

शरद पवार के ‘रिटायर्ड’ वाले बयान पर छगन भुजबल का पलटवार, कहा- ‘वो जवान…उनका बच्चा..’

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. एनसीपी दो गुटों में बंट चुकी है. दोनों ख़ेमों ने पार्टी पर अपना-अपना दावा भी ठोक दिया है. साथ ही अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच अब पार्टी के बागी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने शरद पवार के न ‘न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं’ वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, कहा कि, अगर घर का लड़का (अजित पवार) बोल रहा है तो उसमें वह (भुजबल) क्या कर सकते हैं.

दरअसल, बीते दिनों एनसीपी के दोनों गुटों ने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग बैठक की थी. जिसमें अपने पक्ष को संबोधित करते हुए अजित पवार ने शरद पवार की उम्र को लेकर भी तज कसा था. जिसपर शरद पवार ने शनिवार को जवाब दिया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, अभी वो बूढ़े नहीं हुए हैं. साथ ही उन्होंने अटल बिहारी का मशहूर जुमला ‘न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं, (न थका हूं, न रिटायर्ड हूं) दोहराया. उन्होंने कहा, ‘जब तक पार्टी कार्यकर्ता उनसे कहते रहेंगे तब तक वे काम कर सकते हैं.’

इसके अलावा शरद पवार ने कहा था कि, ‘बीजेपी के नेतृत्व में सरकार में शामिल होने के लिए उनकी पार्टी से बात हुई थी. उन्होंने 2014, 2017 और 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन की बात हुई थी, लेकिन अलग विचारधारा होने के चलते हम आगे नहीं बढ़े.’

वहीं, अब छगन भुजबल ने शरद पवार के इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, ‘उनके घर में क्या तय हुआ था, क्या-क्या हुआ था एक सात साल में, मुझे तो कुछ मालूम नहीं है. अजित दादा को और उनको मालूम है कि कितनी बार दिल्ली में गए, कितनी बार बातें कीं बीजेपी के साथ जाने की. एक-दूसरे के साथ कसम उठाए, फिर हट गए. एक बार हो तो ठीक है, बार-बार हटते गए. अब ये सारी कहानी जो है, ये अजित पवार जी ने दो-तीन दिन पहले कथन की है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अभी हम क्या कहें. अगर घर का लड़का उनको बोल रहा है तो मैं उसमें क्या बोल सकता हूं. मैं तो बोलूंगा कि ठीक है. मेरी शुभकामनाएं. आप बिल्कुल जवान हो. अच्छी बात है. हम भी आपसे ऊर्जा लेंगे.’

बता दें कि, अजित पवार ने चाचा शरद पवार को रिटायर होने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था, ’62 की उम्र में सरकारी अधिकारी रिटायर हो जाते हैं. 75 साल की उम्र में राजनीति में बीजेपी नेता रिटायर हो जाते हैं, आप 83 के हो गए हैं, आपको कहीं तो रुकना होगा.’

Hot this week

“जो वादा किया, वो निभाया”: केजरीवाल

चंडीगढ़, 16 नवंबर (जग मोहन ठाकन): आम आदमी पार्टी...

क्रिप्टोकरेंसी: ट्रंप की सत्ता में वापसी से बिटकॉइन ने $76,000 का रिकॉर्ड स्तर छुआ

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित जीत...

युद्ध नहीं, बुद्ध की शिक्षाओं से मिलेगी शांति: मोदी

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा...

अमेरिका का सीरिया पर हवाई हमला: 37 आतंकी मारे गए

इज़राइल द्वारा हिज़्बुल्लाह पर लगातार किए जा रहे हमलों...

Topics

“जो वादा किया, वो निभाया”: केजरीवाल

चंडीगढ़, 16 नवंबर (जग मोहन ठाकन): आम आदमी पार्टी...

युद्ध नहीं, बुद्ध की शिक्षाओं से मिलेगी शांति: मोदी

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा...

अमेरिका का सीरिया पर हवाई हमला: 37 आतंकी मारे गए

इज़राइल द्वारा हिज़्बुल्लाह पर लगातार किए जा रहे हमलों...

हरियाणा चुनाव: उपमुख्यमंत्री पद क्यों बना सियासी दांव?

पॉलिटिकल ऑब्ज़र्वर ब्यूरो | चंडीगढ़:  हरियाणा में विधानसभा चुनाव...

Microsoft down: माइक्रोसाइट 365 की सेवाएं ठप!

Microsoft down: माइक्रोसाइट 365 की सेवाएं गुरुवार, 12...
spot_img

Related Articles

Popular Categories