Gadar 2 Teaser OUT: 22 साल बाद पाकिस्तान का दामाद बनकर तारा सिंह लौट आया है। लेकिन इस बार पहले से भी ज्यादा गुस्सैल बनकर तारा सिंह ने पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा है। जिससे पाकिस्तान में तहलका मच गया है। इस चंद मिनट के टीजर ने ये तो एहसास दिला दिया कि ‘गदर 2′ (Gadar2) फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है। इस टीजर को सकीना यानी कि अमीषा पटेल ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
साल 2001 में रिलीज हुई थी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’
बता दें कि साल 2001 में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर, एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) रिलीज हुई थी। उस टाइम ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी और सुपर डुपर हिट भी रही थी।
फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज
हाल ही में इस फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरो मे रिलीज किया गया। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट का टीजर जारी कर दिया है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
”दामाद है वो पाकिस्तान का”- टीजर के डायलॉग
वहीं, अगर ‘गदर 2’ के टीजर की बात करें को इसके शुरुआत में एक महिला की आवाज में सुनाई देता है कि- “दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में लाहौर ले जाएगा। इसके बाद टीजर में सनी देओल की एंगीमैन के तौर पर लाहौर में धमाकेदार एंट्री नजर आती है।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
टीजर में सनी देओल इस बार हैंडपंप की जगह एक बड़ा कार्ट व्हील लेकर गुस्से में घुमाते हुए अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है कि तारा सिंह इज बैक।” वहीं, ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर तारा और सकीना की कहानी में एक नया चैप्टर शुरू करता है।
अनिल शर्मा ने किया डायरेक्ट
आपको बतादें कि ‘गदर 2’ फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में लीड रोल में अमीषा पटेल और सनी देओल के अलावा उत्कर्ष शर्मा है। ये वही उत्कर्ष है जिन्होंने इस फिल्म में तारा और सकीना के बेटे का बचपन का रोल निभाया था।