Haryana News | हरियाणा सरकार ने आयुष्मान कार्ड और बीपीएल को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि इसी महीने आयुष्मान कार्ड के पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रह रहे लोगों की नई सूची भी जारी होगी.
बीपीएल की नई लिस्ट होगी जारी:
इसी महीने 30 दिसम्बर को गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों लिस्ट भी जारी की जाएगी. इसके लिए बिना आवेदन किए बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे. जिन लोगों ने परिवार पहचान पत्र में पंजीकरण करवा रखा है उन सभी परिवारों के बीपीएल कार्ड खुद बनेंगे. इसके लिए सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए.
हरियाणा सरकार की मंत्रियों को प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश:
प्रदेश के मंत्रियों के प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड को अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा सकता है. ऐसे में चुनाव से पहले बड़े प्रोजेक्ट्स में आ रही बाधाओं को दूर किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने 1 लाख 80 हजार तक और इससे कम आय के परिवार वालों को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ने का निर्णय लिया है
.