नई दिल्ली: राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस से लेकर देश भर के सभी विपक्षी दलों में खलबली देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में अपने आवास पर कई विपक्षी नेताओं की बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद हैं.
#WATCH | Delhi: Meeting of Opposition leaders of like-minded parties underway at the residence of Rajya Sabha LoP and Congress president Mallikarjun Kharge. pic.twitter.com/fPyvLJAruA
— ANI (@ANI) March 27, 2023
रामगोपाल यादव, संजय सिंह, DMK, JDU, SP विपक्षी दलों के प्रमुखों के अलावा NCP प्रमुख शरद पवार भी बैठक में मौजूद हैं. हालांकि इस दौरान उद्धव ठाकरे के इस बैठक में शामिल ना होने की खबर है. बता दें, ठाकरे राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान से नाराज़ हैं. दूसरी ओर आप के संजय सिंह भी इस बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं.
भगवान की तरह हैं सावरकर
उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मै राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम आपकी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले हैं, क्योंकि वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी था। अब मैं खुलकर उनसे (राहुल गांधी) से कहना चाहता हूं कि सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं और हम उनका अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राहुल को उकसाया जा रहा है
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी को सावरकर पर बयान देने के लिए उकसाया जा रहा है। अगर हम इन्हीं सब चीजों में अपना वक्त बर्बाद करेंगे तो देश में लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं, लेकिन वो ऐसे बयान न दें, जिससे गठबंधन में दरार पैदा हो।
प्रधानमंत्री मोदी भारत नहीं है
कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आलोचना करना देश पर सवाल उठाना नहीं है। ठाकरे ने कहा, नरेंद्र मोदी भारत नहीं है। उनकी आलोचना करने का मतलब यह नहीं है कि भारत का अपमान किया जा रहा है। इसके अलावा शिवसेना प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपना नाम बदलकर भ्रष्ट जनता पार्टी कर लेना चाहिए।