मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सर्जरी के जरिए लिंग परिवर्तन कराने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 37 वर्षीय महिला मुंबई के यशवंत नगर में अपने एक दोस्त के साथ रह रही थी और वो एक टेलीविजन स्पोर्ट्स चैनल में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि महिला 2018 में लिंग परिवर्तन की थी. महिला इस बात से बहुत परेशान थी कि किसी ने उसे एक युवा महिला के रूप में नहीं देखा. इसी वजह से महिला काफी टैंशन में रहती थी।
घटना स्थल जांच दौरान पुलिस को एक टिकट भी मिला है. महिला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की रहने वाली है और अपने काम के सिलसिले में मुंबई में रह रही थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने लिंग चेंज करवाई. पुलिस के अनुसार महिला का मानसिक उपचार किसी अस्पताल में चल रहा था. महिला 2019 से अपनी सहेली के साथ यशवंत नगर स्थित एक फ्लैट में रह रही थी।
मृत महिला के दोस्त ने दरवाजा खोला
बीते रविवार को उसकी सहेली बाल कटवाने पास के एक सैलून में गई थी. जब वह वापस आई तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. महिला के दोस्त कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. फिर उसने अपनी चाबी से घर का दरवाजा खोला और उसने देखा कि महिला पंखे से लटकी हुई थी. पुलिस ने कहा कि खबर मिलने के बाद इस घटना का पंचनामा कराया गया और जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।
कुछ दिन पहले इंदौर से भी ऐसा मामला सामने आया था. यहां एक तराना लिंग परिवर्तन कर महिला बनी, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई. फिर उन्होंने 26 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली।