मुंबई नगर निगम ने रिनोवेशन का काम रुकवाया
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने इसे मुंबई और महाराष्ट्र की अस्मिता से जोड़ दिया था। इसके बाद शिवसेना व कंगना के बीच विवाद बढ़ गया है। सोमवार को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने भी विधानसभा अध्यक्ष से कंगना पर कार्रवाई करने की मांग थी। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष ने भी कंगना पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसी तरह सोमवार को कंगना के मुंबई आने पर उन्हें क्वारंटीन करने का निर्देश महापौर किशोरी पेडणेकर ने दिया है। किशोरी पेडणेकर ने कहा कि केंद्र सरकार की कोरोना के संदर्भ में जारी गाइड लाइन के अनुसार ही कंगना को क्वारंटीन किया जाएगा। इससे अब कंगना की मुसीबतें बढ़ती प्रतीत हो रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार