बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर (Kiran Kher) को अपनी दमदार एक्टिंग और बिंदास मिजाज के लिए पहचाना जाता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ वो राजनीति में भी काफी एक्टिव है और चंडीगढ़ से सांसद हैं. यह जानकारी सामने आई है कि वह कोरोना पॉजिटिव है और उन्होंने कुछ सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में फैंस को बताया है.
कोविड पॉजिटिव निकलीं एक्ट्रेस
20 मार्च को एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा कि लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जो पॉजिटिव आया है. मैं पॉजिटिव पाई गई हूं और पिछले कुछ दिनों में मुझसे जिन लोगों ने मुलाकात की है वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करवा लें.
फैंस ने जताई चिंता
इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस चिंता में नजर आ रहे हैं क्योंकि इससे पहले साल 2021 में वह गंभीर बीमारी का सामना कर चुकी हैं. किरण को मल्टीपल मायलोमा हुआ था जो एक तरह का ब्लड कैंसर है. हालांकि, इलाज के बाद उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी थी.
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद हैं एक्ट्रेस
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें इंडियाज गॉट टैलेंट के पिछले सीजन को जज करते हुए देखा गया था. फिलहाल वो बीजेपी की चंडीगढ़ सांसद हैं, साल 2019 में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की थी.