सलमान खान को हाल ही में ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. यह पहली बार नहीं है जब सलमान को धमकियां मिली हैं. इससे पहले भी एक्टर और उनके पिता सलीम खान को चिट्ठियों के जरिए इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. इन सबके बीच अब अभिनेता ने इन सभी बातों पर रिएक्ट किया है.
सुरक्षा बढ़ा दी गई
सलमान खान की जिंदगी पर काफी समय से खतरों के बादल मंडरा रहे हैं. 2019 में भी उसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं, हाल ही में उनके मैनेजर के पास एक ई-मेल आया है, जिसमें उन्हें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात करने के लिए कहा गया है. ई-मेल में लिखा है कि अगर ऐक्टर बात नहीं करता है तो नुकसान उठाने के लिए तैयार रहें. मैनेजर ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सलीम खान हैं बेहद परेशान
जानकारी के मुताबिक सलमान के करीबी दोस्त ने बताया कि अभिनेता को इन बातों की परवाह नहीं है. करीबी ने कहा- ”सलमान इस धमकी को बेहद नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं. इस डर को अपने चेहरे पर नहीं आने दे रहे हैं. सलमान के पापा सलीम खान भी काफी शांत दिख रहे हैं. लेकिन पूरा परिवार जानता है कि सलीम साहब को रात को नींद नहीं आती.
प्लान में सक्सेसफुल होगा- सलमान
करीबी की मानें तो सलमान इस कड़ी सुरक्षा के भी खिलाफ थे. करीबी ने कहा- ”सलमान को लगता है कि ऐसे करने से आप उस धमकी देने वाले को और अटेंशन दे रहे हो. जितना आप डर कर सुरक्षा का घेरा बढ़ाओगे, उतना वो अपने प्लान में सक्सेसफुल होगा. इसके अलावा, सलमान हमेशा खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं. वो कहते हैं- जो जब होना होगा, तब होगा.