जापान के दक्षिणी द्वीप में लापता पोत एवं इसके चालक दल के 40 लापता सदस्यों की तलाश जापानी तट रक्षक बल की नौकाओं ने मंगलवार को एक बार फिर से शुरू किया। तूफान की वजह ये बचाव अभियान रोक दिया गया था ।
‘गल्फ लाइवस्टॉक 1’ जहाज ने दो सितम्बर तड़के संकट संदेश भेजा था। 11,947 टन वजन वाला यह जहाज चालक दल के 43 सदस्यों और 5,800 गायों को लेकर पूर्वी चीन सागर में अमामी ओशिमा के तट के नजदीक से गुजर रहा था।
जापान में आए दूसरे तूफान के बचाव अभियान बाधित करने से पहले चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया गया था और एक अन्य सदस्य का शव बरामद हुआ था। चालक दल के 40 अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
विमान के जरिए तलाश करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई थी।
तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लहरे शांत होने पर दो गश्त नौकाएं दोबारा समुद्र में उतरीं।