Solo Travel Safety Tips : आजकल बच्चे सिर्फ परिवार के साथ ही नहीं बल्कि अकेले भी घूमने जाते हैं जिसे सोलो ट्रिप कहा जाता है। वहीं कई लोग अपने दोस्तों के साथ तो कई अकेले ही घूमने निकल पड़ते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि अकेले ट्रैवलिंग करना कोई आसान काम नहीं हैं।
ये काम उनके लिए सबसे कठिन हो जाता है जो पहली बार सोलो ट्रिप के लिए निकले हो। आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि सोलो ट्रिप पर निकलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है। अगर आप भी सोलो ट्रिप पर निकलें हैं तो इन टिप्स को जरुर फॉलो करें जिससे आप टैवलिंग के दौरान सुरक्षित रखेंगे।
सोलो ट्रिप के समय इन बातों का जरुर रखें ध्यान
1. जगह का ध्यान से करें चयन
जब भी आप अकेले ट्रिप प्लान कर रहें हो तो इस बात का विशेष ध्यान दें कि उस जगह को केवल इसलिए ना पसंद करें क्योंकि वह फोटो में अच्छी दिख रही है बल्कि किसी भी जगह पर जानें से पहले उस जगह की पूरी स्टडी करके ही जाएं। क्या आपकी पसंद और सुविधा के लिहाज से वो जगह ठीक है। वहां जाने के लिए कौन सा मौसम ठीक रहेगा और सोलो ट्रैवलिंग के लिहाज से वहां क्या सुविधाएं मिल सकती हैं।
2. स्मार्ट वर्क जरूरी
अगर ट्रिप पर अकेले जा रहे है तो आपको ध्यान देना है कि अपने बैग को जरुरत से ज्यादा ना भरें जिससे मुश्किल समय में आप उसे आसानी से उठा कर भाग सकें। इतना ही नहीं आपको स्मार्ड वॉलेट से काम लेंना है यानि कैश कम और स्मार्ट कार्ड से काम ज्यादा लें। यदि आप विदेश जा रही हैं तो कुछ करंसी वहां की भी रखें और वहां के स्थानीय मोड़ ऑफ पेमेंट्स भी फोन में डाउनलोड करके रखें।
3. अपना लोकेशन किसी के साथ न करें शेयर
अकेले ट्रिप पर निकल रहे हैं तो इस बात का जरुर ध्यान दें कि अपनी जानकारी किसी भी समय सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा ना करें। अगर करनी ही है तो घूम कर आने के बाद शेयर करें। फोटोग्राफ्स को लेकर भी यही बात ध्यान में रखें। दूसरे अगर आपके कोई अच्छे मित्र या परिचित सोशल मीडिया पर स्थानीय जगह से हैं तो उनसे ऑफलाइन उस जगह के बारे में राय जरूर लें।
4. ट्रैवल से जुड़े दस्तावेज
अगर आप अकेले ट्रिप पर जा रहे है तो इस स्थिति में खासतौर पर ध्यान रखें कि ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवाएं, यह इंश्योरेंस उस समय पर जरुरी इसलिए हो जाता है जब आप देश से बाहर घूमने जा रहे है। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस मुश्किल समय मे आपके बुहत काम आएगा। इसके साथ ही अपने सारे जरूरी कागज, जैसे वीज़ा, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि की कम से कम चार फोटोकॉपी करके अपने साथ ही एक पाउच में कैरी करें। ओरिजनल डॉक्युमेंट्स केवल जरूरत पड़ने पर ही दिखाएं और वापस अपने पास सुरक्षित रख लें
5. सतर्क रहें
किसी भी सुनसान जगह पर एकदम अकेले जाने की बजाय किसी ग्रुप के आस पास रहें और समय पर अपने होटल या टैक्सी, बस आदि पर पहुंच जाएं। ग्रुप में या परिवार के साथ ट्रैवल करने पर आपको खुद को लेकर सतर्कता कम रखनी पड़ती है लेकिन अकेले रहने पर हर जिम्मेदारी खुद पर होती है। इसलिए पहले से पूरी प्लानिंग करें और सारे जरूरी सुरक्षा साधनों के साथ अपनी यात्रा का आनंद लें।