LAC पर भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं, इसी बीच एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) का बयान सामने आया हैं, ट्रम्प ने कहा हैं कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद में भारत की मदद करने के लिए तैयार हैं.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा हैं कि भारत और चीन सीमा पर तनाव बहुत बढ़ गया है. दोनों के बीच हालात बहुत बुरे हो गए हैं. मैं दोनों के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ कर पाए तो हम मदद करना पसंद करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि विवाद के मुद्दे पर हम दोनों देशों से बात भी कर रहे हैं. ट्रंप ने यह बातें व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.वहीं शुक्रवार को मॉस्को में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगही के बीच मुलाकात हुई और करीब 2 घंटे 20 मिनट तक बैठक चली, मिली जानकारी के मुताबिक बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति को बनाए रखने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने सैनिकों को तेजी से हटाने के मुद्दे पर भी जोर दिया. उन्होंने साफ कहा कि शांति के लिए चीन को सेना पीछे हटानी ही होगी.