उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी कास्ट्यूम के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी रहती हैं. कई लोग उर्फी के फैशन की तारीफ करते हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाने से नहीं चूकते हैं.
Popular Categories
Urfi Javed viral video ; उर्फी जावेद का अंदाज सबसे अलग है और एक बार फिर उनका नया लुक सामने आया है. जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग उनकी इस हरकत पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में उर्फी जावेद कीवी फ्रूट से बना टॉप पहनी नजर आ रही हैं. बता दें कि वीडियो की शुरुआत में उर्फी कीवी फल खाती दिख रही हैं. फिर जैसे-जैसे कैमरे का मूवमेंट बदलता है उसमें उर्फी कीवी फ्रूट से बना टॉप पहनी नजर आ रही हैं. इस दौरान उर्फी काफी कॉन्फिडेंट दिखीं. उर्फी वैसे तो अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं लेकिन अपने अजीबोगरीब फैशन शो की वजह से वो ट्रोल भी होती रहती है।
https://www.instagram.com/reel/CqDQTS6p5n1/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो के सामने आते ही लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा है कि एक बार फिर उन्हें हंसने का मौका मिल गया है. वहीं दूसरे फैन्स ने लिखा है दीदी पुरानी कीवी मत खाइए. वहीं एक और फैन ने कहां- घोर कलयुग आ गया…
Hot this week
"The Political Observer" is a leading online platform that provides in-depth information on political issues, social problems and important events.
Get important news delivered directly to your inbox and stay connected!
WhatsApp us