पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान अक्सर कंट्रोवर्सी में रहती हैं. एक बार फिर माहिरा खान कंट्रोवर्सी में आ गई है. दरअसल महिरा के साथ उनके मुल्क पाकिस्तान के सांसद ने बदसलूकी कर दी है. इसकी वजह है माहिरा खान का शाहरुख खान की तारीफ करना और इमरान खान को सपोर्ट करना.
पठान के साथ हूं- माहिरा
माहिरा खान हाल ही में कराची में हुए एक इवेंट में गई थीं. वहां हुए शो में होस्ट अनवर मसूद ने माहिरा खान से पूछा कि कि 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं? इस सवाल को सुनकर माहिरा खान पहले तो खामोश रहीं फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं पठान की तरफ हूं. माहिरा ने जवाब में एक तीर से दो निशाने किए. शाहरुख खान की फिल्म रईस में लीड हीरोईन रहीं माहिरा ने शाहरुख का साथ तो दिया लेकिन इमरान खान का साथ भी दे दिया.
पाकिस्तानी सांसद कह गए ये बात
माहिरा खान का ये जवाब पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान को पसंद नहीं आया. उन्हें माहिरा का इतना कहना इस कद्र बुरा लगा कि वो तहजीब भूल बैठे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं. इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं. माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है. अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के लिए भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है. जिसके बाद लोगों ने सांसद डॉक्टर अफनान को जमकर ट्रोल किया.
ماہرہ خان کو مینٹل ہیلتھ پروبلم ہیں اور انور مقصود عمر کےاس حصہ میں شراب کےنشہ میں دھت رہتا ہے۔ان دونوں بےشرم کیریکٹر پر عوام کی لعنت ہو۔ماہرہ خان کےکردار پر تو کتابیں لکھی جا سکتی ہیں،یہ پیسہ کےلیےانڈین اداکاروں کی خوشامد بھی کرتی ہےاور انور مقصود تعصب سے بھرا ہوا لعنتی کردار ہے
— Senator Dr. Afnan Ullah Khan (@afnanullahkh) March 20, 2023
कई बार निशाने पर आ चुकी हैं माहिरा
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब माहिरा खान को उनके ही मुल्क में निशाने पर लिया गया है. पाकिस्तान में होने वाले रियलिटी शोज में अक्सर माहिरा खान पर सवाल पूछे जाते हैं. उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाए जाते हैं. माहिरा भी इस बात पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. उनका कहना है कि हर बार बात मुझ पर ही क्यों होती है. आपको जो कहना है मेरे काम पर कहें पर्सनल कमेंट का क्या मतलब है.
This is the mentality that doesn’t let #Pakistan grow , this is what they do when someone just gives an opinion or has a political preference . They get personal so people stop giving their opinion .
Senator ? Zuban jahilon wali. #anwarmaqsood #mahirakhan https://t.co/jioZ3QU88C— Farhan Saeed (@farhan_saeed) March 21, 2023