Nitin Gadkari on Congress: केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ईमानदारी के काम करने और अपने अच्छे स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। वहीं गडकरी की चर्चा उनके बयानों के चलते भी खूब रहती है। इस समय कांग्रेस को लेकर गडकरी ने एक बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल, गडकरी ने अपनी एक पुरानी बात बताई है। नितिन गडकरी बताते हैं कि, एक बार उनसे एक नेता ने कांग्रेस में शामिल हो जाने की बात कही थी। जिसके जवाब में उन्होंने साफतौर पर यह कह दिया था कि वह कांग्रेस में शामिल होने की बजाय कुएं में कूदना ज्यादा पसंद करेंगे.
बतादें कि, नितिन गडकरी ने अपनी इस बात का जिक्र महाराष्ट्र के भंडारा में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में किया। दरअसल, गडकरी बीजेपी के अब तक के सफर और इस सफर में अपने पुराने दिनों को याद कर रहे थे। जहां इस दौरान उन्होंने बताया कि, कांग्रेस से जुड़े एक नेता ने एक बार उनसे कहा था कि, आप बहुत अच्छे आदमी हैं, एक अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं। यदि आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल रहेगा। गडकरी कहते हैं कि इस जवाब में उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस में शामिल होने के बजाय वह कुएं में कूद जाएंगे… क्योंकि उनका बीजेपी और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है और वह इसके लिए काम करना जारी रखेंगे।
बतादें कि, नितिन गडकरी ने जनसभा में बीजेपी के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर विकास कार्यों का ब्योरा भी दिया। गडकरी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा कि कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई, बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उससे दोगुना काम पिछले नौ साल में कर दिया।
गडकरी ने कहा कि, भारत आर्थिक महाशक्ति बन रहा है। देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। गडकरी ने आगे कहा कि, हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। हमें भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए। गडकरी ने कहा अपने 60 साल के शासन के दौरान कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन किया क्या सब जानते हैं…