Ads On X: एक बार फिर से एलन मस्क सुर्खियों में आ चुके है। वजह है एलन मस्क एक पोस्ट। रिपोर्टस के मुताबिक एप्ल और डिज्नी ने एक्स पर अपने विज्ञापन रोक दिया है।
Ads On X: एलन मस्क जब से एक्स के मालिक बने है तब से कोई ने कोई विवाद एक्स को लेकर होता ही रहता है। बता दें एलन मस्क के मालिक बनने के बाद कई ब्रांड्स ने एक्स पर विज्ञापन रोके थे। एक बार फिर ये खबर है कि एपल और डिज्नी एक्स पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं। यह पूरा मामला एलन मस्क के एक पोस्ट के बाद शुरु हुआ है।
एलन मस्क ये पोस्ट से पर हुआ बवाल ?
एलन मस्क ने एक पोस्ट पर अपनी सहमति जताई है जिसमें कहा गया था कि यहूदी लोग गोरे लोगों के प्रति द्वंद्वात्मक घृणा रखते हैं। मस्क ने जवाब दिया, आपने बिल्कुल सच कहा है। एलन मस्क के इस रिप्लाई के बाद एपल और डिज्नी ने एक्स पर अपने विज्ञापन रोक दिए है। इसके अलावा व्हाइट हाउस ने भी एलन मस्क के जवाब को अस्वीकार्य कृत्य बताया और कहा कि उनकी प्रतिक्रिया यहूदी समुदायों को खतरे में डालती है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने क्या कहा
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, अमेरिकियों को अपनी साथी अमेरिकियों की गरिमा पर हमला करने वाले और हमारे समुदायों की सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है।, स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज़ कॉपोरेशन समेत मस्क की कई कंपनियों के पास कई सरकारी टेंडर है जिन्हें इसके बाद रद्द किया जा सकता है।